Whatsapp Meta Ai aur Iske Features Kya Hai in Hindi 2024

Whatsapp Meta Ai aur Iske Features Kya Hai: फाइनली गूगल के बाद अब मेटा ने भी अपने Ai का रोलआउट शुरू करदिया, ये है सारे फीचर्स बिलकुल मुफ्त, जाने इस लेख से.

Whatsapp Meta Ai Kya Hai

Whatsapp Meta Ai Kya Hai
Whatsapp Meta Ai Kya Hai

फाइनली गूगल के बाद अब मेटा ने भी अपने Ai का रोलआउट शुरू करदिया है अपने तीनो एप्लीकेशन में, अब आप भी इससे कुछ भी पूछ सकेंगे बिलकुल मुफ्त जाने क्या है? अथवा इसके Features क्या है?

हाल ही Meta जिसे हम Facebook के नाम से भी बुलाते है. उसके अपने 3 application Facebook Messenger, Instagram अथवा Whatapp मे अपने Ai का integration किया है इस 2024 से.

आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ Whatsapp Meta Ai के बारे मे बात करेंगे की Whatsapp Meta Ai Kya Hai अथवा इसके Features क्या है.

अगर आपको Ai नहीं पता हो तोह आपको बता दे की Ai का मतलब Artificial intelligence होता है. जो आपके काम को काफी आसान स बना देता जो आपके किसी भी प्रसनों का जवाब कुछ second मे दे देता है.

उसी तरह Whatsapp Meta Ai जो की एक Chatbot है, जिसमे आप Text लिखते है और आपको बदले मे आपका जवाब मिलता है.

इसकी मदद से कुछ भी सवाल पूछे जा सकते है. यह बिल्कुल फ्री है इसकी मदद से आप अपने लिए Text के माध्यम से Ai Generate Image भी create कर सकते है, Whatapp group मे Ai के मदद से जवाब दे सकते है.

और यैसे काफी कुछ जो इसकी मदद से आप कर पाएंगे बस बने रहे इस लेख में.

WhatsApp Meta Ai Features

WhatsApp Meta Ai Features
WhatsApp Meta Ai Features

अगर हम इसके कुछ फीचर्स की बात करे जो आपके जीवन को आसान बनाने मे आपकी सहायता करेंगे तो यह

  • आपके लिखे हुए Text के माध्यम से आपके लिए AI Image Generate कर सकता है कुछ seconds मे.
  • आप चाहे तोह इसके माध्यम से Animate Image भी create कर सकते अपने लिए बिल्कुल फ्री मे.
  • अगर आपको अपने E-mail, Story, Content, Script कुछ भी लिखवाना हो यह आपके बिल्कुल आसानी से लिख देता है, सिर्फ आपको एक Prompt देने की अवस्यकता होती है.
  • आप इसकी मदद से Message Type/Reply यह सारे काम भी करवा सकते है.
  • अगर आप अपने लिए किसी तरह की Personal Query या सलाह चाहते है तोह बिल्कुल आसानी से कुछ सेकंड मे दे देता है.
  • आप इसका इस्तमाल Professional कामों के लिए भी कर सकते है जैसे की ईमेल लिखवाना, अपने लिए प्रेजेंटेशन तैय्यार करवाना यैसे सारे काम भी बिलकुल आसानी से करवा सकते सिर्फ एक प्रांप्ट के माध्यम से.
  • अगर आप विद्यार्थी है और आपको अपने लिए Study Material की जरुरत है वह भी इसकी मदद से generate कर सकते बिलकुल आसानी से.

Whatsapp Meta Ai Kaise Use Kare (Steps)

अगर आप WhatsApp Ai का इस्तेमाल करना चाहते है तोह, आपको इससे पेहले WhatsApp का लेटेस्ट version अपडेट करना पड़ेगा इसके बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

Step 1. सबसे पहले व्हाट्सएप्प खोले उसमे आपको ब्लू कलर का रिंग जैसा देखने को मिलेगा अगर आपने व्हाट्सएप्प अपडेट किया है तोह, उसपे टच या क्लीक करे.

Step 2. क्लिक करने के बाद आप व्हाट्सएप्प के Ai असिस्टेंस के इंटरफ़ेस में पहुंच जायेंगे जिसमे आपको अपनी query टाइप करनी होगी जिसके माध्यम से वह आपको जवाब कुछ सेकंड में देदेगा.

Read More: Oppo f27 Pro Plus 5g Specifications, Price & Launch Date in India 2024

Whatsapp Se Judi Kuch Anya Jankari

बतादे अभी व्हाट्सएप्प मेटा Ai अपने ट्रायल जोन पे चल रहा है होसकता है की वह अभी कुछ सवालो का जवाब न देने सके क्युकी अभी वह कुछ countries में ही लांच हुआ है.

होसकता है आप हिंदी में कुछ पूछना या चैट करना चाहे, तोह यह अभी नहीं कर पायेगा क्युकी मेटा Ai अभी सिर्फ इंग्लिश भासा को ही सपोर्ट करता है. बाकि आप सारे काम इसकी मदद से कर पाएंगे.

मेटा ने अपने Official लेख के माध्यम से यह सारी जानकारी साझा करि है, की वह हमारे query के माध्यम से अपने आपको और बेहतर बनाएंगे.

इसमें लिखा गया टेक्स्ट बिलकुल end-to-end encrypted रहेगा आपका मैसेज कोई नहीं पढ़ पायेगा, लेकिन अगर आप व्हाट्सएप्प मेटा Ai को टैग करके कोई भी चैट करते है तोह वह चैट सिर्फ Meta अथवा WhatsApp अपने आपको बेहतर बनाने के लिए अपने काम में ले सकता है.

बेहतर जानकारी के लिए व्हाट्सएप्प के About AIs from Meta पे जाकर सारी जानकारी पढ़ सकते है.

Leave a Comment