Vishal Pandey Biography in Hindi: Bigg Boss OTT, Income & Personal Life

TikTok से Instagram और अब Bigg boss OTT season 3 चलिए जानते है Vishal Pandey Biography in Hindi मे।

Vishal Pandey एक Instagram influencer जो आ चुके है बिग बॉस ओटी सीजन 3 के घर मे चलिए जानते है Girlfriend, Income अथवा Personal Life के बारे मे।

Vishal Pandey biography in Hindi

Vishal Pandey biography
Credit: vishalpandey_21 Instagram

विशाल पांडेय एक मॉडल, एक्टर, इन्फ्लुएंसर अथवा डांसर है जो अपने कंटेंट के जरिये इंस्टाग्राम पे रील्स बनाते है। इनका जन्म महाराष्ट्र के एक शेहर मुंबई में (21 नवंबर 1997) को हुआ था।

उन्होंने अपनी पढाई सभी कुछ मुंबई से ही करि है इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुवात टिकटोक पे कंटेंट बनाकर कर करि थी, लेकिन कुछ साल बाद 2020 में टिकटोक को भारतीय सरकार द्वारा बैन कर दिया।

जिसके बाद वह इंस्टाग्राम पर शिफ्ट होगये, अपने दो दोस्त Sameeksha Sud अथवा Bhavin Bhanushali के साथ रील्स बनाने लगे। जिस वजह से इनके रील्स काफी ज्यादा वायरल होने लगे।

इनकी दोस्ती को तीन तिगड़ी नाम से भी बुलाया जाने लगा।

Name Vishal Pandey
NiknameVishu
ProfessionActor, Model, Dancer, Influencer and Content Creator
Date of Birth21 November 1997
Age26
BirthplaceMumbai, Maharastra
NationalityIndian
HometownJaunpur, Uttarpradesh
CollegeSt Xavier College, Mumbai
ReligionHindu

Vishal Pandey Carrier

Vishal Pandey Carrier
Credit: vishalpandey_21 Instagram

विशाल ने अपने करियर की शुरुवात टिकटोक से करि थी जिसमे वह लाइफस्टाइल और फैशन से रेलेटेड कंटेंट बनाते थे जिससे वह कई ज्यादा लोकप्रिय होने लगे लेकिन कुछ साल बाद 2020 में भारतीय सरकार द्वारा टिकटोक को बैन कर दिया गया।

जिस वजह से उन्हें इंस्टाग्राम पे शिफ्ट होना परा, उन्हें वापस कंटेंट क्रिएशन की जर्नी शुरू करनी पड़ी।

लेकिन यह काफी चैलेंजेज भरा रहा उनके लिए। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें रिजल्ट दिखने लगे उनके followers बढ़ने लगे और आज के समय पर उनके इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से भी ज्यादा के followers है।

Vishal Pandey Bigg boss ott

अब विशाल एंट्री ले चुके है बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 में जहाँ उनकी एंट्री के साथ लवकेश क़तारिअ की भी एंट्री हुई जिसमे दिखाया जा रहा था की वह एक दूसरे को पसंद नहीं करते।

लेकिन एंट्री के बाद उन दोनों की दोस्ती काफी ज्यादा देखि जा रही है, अब यह देखने में मजा आएगा की उन दोनों की दोस्ती कहा तक जाती है।

Vishal Pandey Income

विशाल की income की बात करे तोह वह सालाना 1.5 करोड़ से 3 करोड़ तक की इनकम करते है, महीने के हिसाब से 10 से 20 लाख रुपए अपने इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएशन के जर्नी से और कई सरे ब्रांड collaboration से वह कमाते है।

Leave a Comment