Small cap index Fund vs small cap Fund: कैसे चुने कौन है बेहतर

Small cap index Fund vs Small cap Fund: दोनों ही काफी बेहतर Return लाकर देते है बस फरक इतना है आप अपना पैसा सीधा index जिसके लिए आपके पोर्ट्फोलीओ मैनेजर को किसी भी तरह की रिसर्च की जरूरत नहीं पड़ती।

वही दूसरी तरफ आप किसी Small cap Fund जैसे की Tata small cap fund, इसमे किसी भी तरह का इंडेक्स सब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

इसका मतलब की यह एक Actively मैनेज करने वाला फण्ड है जिसके लिए आपने पोर्टफोलियो मैनेजर को यह पावर दी है की वह आपने हिसाब से कंपनियों को चुने और उसपे आपका पैसा Invest करे।

जिसके लिए पोर्ट्फोलीओ मैनेजर द्वारा ज्यादा Expense Ratio भी चार्ज किया जाता।

Small cap index Fund vs Small cap Fund

वही अगर Small cap index fund के Example से समझे तोह जैसे की Motilal Oswal Small Cap 250 Index Fund इसका मतलब की आपका पैसा सीधा NSE/BSE के द्वारा जो इंडेक्स जारी करि गयी है, उसके 250 कपोनियो में सीधा invest होजाता है आपका पैसा।

इसके लिए पोर्टफोलियो मैनेजर कोई रिसर्च नहीं करनी पड़ती, वह इंडेक्स देखकर पैसा लगा देता है।

Expense Ratio जसका मतलब हर साल किसी Asset Management Company द्वारा एक फीस चार्ज करि जाती जोकि कुछ परसेंटेज होती है आपके इन्वेस्टमेंट का, जैसे की 0.21%, 0.41%, 0.78%, 1% ज्यादा से ज्यादा 2%।

Small cap index Fund vs Small cap Fund

Small cap index FundSmall cap Fund
यह एक Index है जिसे NIFTY 50 या BSE 30 द्वारा जारी किया जाता है।
यह INDEX देखकर पैसे लगा दी जाती है.यहाँ कम्पनियो के performance के हिसाब से उनमे पैसे लगाए जाते है।
यहाँ Expense Ratio काफी कम होता जैसे 0.20%, 0.30%, 0.70% यैसे।यहाँ Expense Ratio थोड़ा ज्यादा होता जैसे 0.60% 0.70% 0.80% 1% तक भी चला जाता।
काफी रिस्की फण्ड है।काफी रिस्की फण्ड है।
उद्धरण: Motilal Oswal Small Cap 250 Index Fundउद्धरण: Tata small cap fund

Best 5 Small Cap Mutual Fund

यह किसी तरह की Recommendation नहीं है, यह 5 अच्छे समाल कैप म्यूच्यूअल फण्ड आपको एक overview देने के लिए बताये जा रहे, जिससे आपको पता चल सके की 2024 के मुताबिक कौन बेस्ट परफ़ॉर्मर रहे।

Quant Small Cap Fund Direct Plan-Growth

Quant Small Cap Fund Direct Plan-Growth

Quant Small Cap Fund Direct Plan-Growth जो काफी समय से टॉप Gaining Performance में रही है जिसने अपने 5 साल में 45% तक का return लाकर दिया है अपने customer को।

जिसका Expense Ratio को देखा जाये तोह इसमें लगता है 0.64%।

Tata Small Cap Fund Direct Growth

Tata Small Cap Fund Direct Growth

Tata Small Cap Fund Direct Growth एक यैसा स्माल कैप फण्ड जो पिछले कुछ सालो से काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा या कहु आउट परफॉर्म कर रहा जिसकी मिनिमम SIP 100 रूपए से शुरू होजाती है।

बतादे इस फण्ड ने पिछले 5 सालो में 34.19% का Return दिया है जिसका Expense Ratio भी काफी कम है 0.32%।

Edelweiss Small Cap Fund Direct Growth

Edelweiss Small Cap Fund Direct Growth

तीसरे पे Edelweiss Small Cap Fund Direct-Growth जिसने पिछले 5 सालो में 34.26% का Return दिया है, बतादे इस फण्ड की शुरुवात 6 साल पेहले करि गयी थी।

जिसका Expense Ratio को देखे तोह वह 0.41% है।

Bank of India Small Cap Fund Direct Growth

Bank of India Small Cap Fund Direct Growth

Bank of India Small Cap Fund Direct-Growth जिसकी मिनिमम SIP की शुरुवात 1000 रूपए से शुरू होती है, जिसने पिछले 5 सालो में 38.01% का Return दिया है अपने इन्वेस्टर्स को।

वही अगर इसके Expense Ratio को देखे तोह वह 0.55% है।

Axis Small Cap Fund Direct Growth

Axis Small Cap Fund Direct-Growth

Axis Small Cap Fund Direct-Growth जिसने पिछले 5 सालो में 26.05% का Return दिया है। जिसका Expense Ratio 0.55% है।

Best Small Cap Index Fund

Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund Direct Growth

Best Small Cap Index Fund की बात करि जाये तोह वह हमारे नजर में एक ही है और वह Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund Direct Growth जिसने पिछले 5 सालो में 32.71% का Return दिया है अपने ग्राहकों को।

जिसका Expense Ratio 0.36% है।

तोह यह थी जानकारी Small cap index Fund vs Small cap Fund के बीच का अंतर मुझे भरोसा है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

यह जानकारी हमने अपने अनुभव अथवा इन्वेस्टमेंट के द्वारा परिणाम के दौरान दी है।

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड पे पैसे लगाना चाहते और आपको समझ नहीं की पैसे लगाना चाहिए किसमे Demat Account खोले तोह एक लेख पड़े म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं

Leave a Comment