SBI New Amrit Vrishti FD Scheme For 444 Days – Janohindime

SBI New Amrit Vrishti FD Scheme: अगर आप FD करने की सोच रहे इस 2024, तोह जरा रुक जाये क्युकी मिल सकता है ज्यादा रेट ऑफ़ इंटरेस्ट कमाने का मौका.

SBI New Amrit Vrishti FD Scheme से जुड़ी जानकारी

स्वागत है आपका janohindime.com पर

SBI New Amrit Vrishti FD Scheme से जुड़ी जानकारी

SBI ने लांच किया अपना नया Amrit Vrishti FD Scheme जो देगा अपने ग्राहकों को ज्यादा रेट ऑफ़ इंटरेस्ट कमाने का मौका, पिछले साल SBI की एक स्कीम अमृत कलश जो काफी तेहलका मचा रही.

काफी ज्यादा लोग ने इस स्कीम को पसंद कर रहे थे, क्युकी इसपर आपको 7.10% का Return मिल रहा, जिसके लिए आपको सिर्फ 444 days के लिए बैंक में FD करने की जरुरत पढ़ रही थी.

कहे तोह Amrit kalash का यह दूसरा वर्शन है Amrit Vrishti, क्युकी बाकि सभी कुछ same है सिर्फ रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट को बढाकर 7.10% से 7.25% कर दिया गया है.

ItemDetails in Hindi
Scheme Nameयोजना का नाम: अमृत वृष्टि
Period of Availabilityउपलब्धता की अवधि: 15.07.2024 से 31.03.2025
Period of Deposit / Tenorजमा की अवधि / कार्यकाल: 444 दिन
Eligible Depositsपात्र जमा:
i) घरेलू खुदरा टर्म डिपॉजिट जिसमें एनआरआई रुपया टर्म डिपॉजिट (< 3 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
ii) नए और मौजूदा जमा का नवीकरण।
iii) केवल टर्म डिपॉजिट और विशेष टर्म डिपॉजिट।
Exclusionsअपवर्जन:
i) अन्य उत्पाद जैसे आवर्ती जमा, कर बचत जमा, वार्षिकी जमा, एमएसीएडी, बहु विकल्प जमा (एमओडी), पूंजीगत लाभ योजना आदि।
ii) स्टाफ और वरिष्ठ नागरिकों के एनआरआई जमा।
Interest Rateब्याज दर:
7.25% प्रति वर्ष।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% प्रति वर्ष।
Payment of Interestब्याज का भुगतान:
i) टर्म डिपॉजिट – मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक अंतराल पर।
ii) टीडीएस कटौती के बाद ब्याज ग्राहक के खाते में जमा किया जाएगा।
Tax Deduction at Source (TDS)स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस): आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार लागू दर पर।
Premature Withdrawalसमयपूर्व निकासी:
i) खुदरा टर्म डिपॉजिट ₹5 लाख तक के लिए समयपूर्व निकासी पर 0.50% जुर्माना।
ii) खुदरा टर्म डिपॉजिट ₹5 लाख से अधिक लेकिन ₹3 करोड़ से कम के लिए 1% जुर्माना।
iii) समयपूर्व निकासी पर जुर्माने में कमी/माफी का कोई विकल्प नहीं है।
iv) स्टाफ और एसबीआई पेंशनर्स के जमा पर कोई समयपूर्व जुर्माना नहीं लगेगा।
Loan Facilityऋण सुविधा उपलब्ध।
Available throughशाखा/आईएनबी/योनो चैनलों के माध्यम से उपलब्ध।
Othersअमृत वृष्टि जमा के लिए कोई अलग उत्पाद कोड की आवश्यकता नहीं है। जमा की अवधि के क्षेत्र में विशेष कार्यकाल 444 दिन का चयन करने पर, प्रणाली स्वचालित रूप से इस योजना को उठा लेगी।

कौन लोग इसके लिए Eligible है

बतादे इस Amrit Vrishti FD Scheme में भारतीय निवासी तोह निवेश कर ही सकेंगे पर साथ ही NRI, जो इस देश से बाहर रहते है कुछ कारन वस वह भी इसमें इन्वेस्ट कर पाएंगे.

कितना मिलेगा इसपर Rate of Interest

बतादे की यह स्कीम 444 days के लिए है जिसपर आपको 7.25% का रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट मिलेगा लेकिन अगर आप सीनियर सिटीजन के category में आते हो

तब आपका इंट्रेस्ट 0.50 से बढ़ जाता है जिसका मतलब आपको 7.75% का रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट मिलेगा.

कैसे करे Apply

अगर आपको यह स्कीम पसंद आरही और इसपर इन्वेस्ट करना चाहते, तोह इसके लिए अपने नज़दीकी शाखा, SBI की आप्लिकेशन अथवा नेट बैंकिंग की मदद से इसे ओपन कर सकते है.

हमे भरोसा है की आपको SBI New Amrit Vrishti FD Scheme से जूरी लेख जरूर से पसंद आयी होगी, लेकिन आपको किसी तरह की समस्या हो इस जानकारी से रेलेटेड तोह जरूर Comment कर हमे साझा करे.

बतादे इसी साल बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी 666 days का FD स्कीम लांच किया है, अगर आप चाहे तोह इस लेख के पढ़ने के बाद इस लेख को देख सकते है – Bank of India Special FD Scheme for 666 Days

Leave a Comment