म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं

अगर आप म्यूचुअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है और मन में ये सवाल चल रहे की म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं तोह हम आप को बतादे की काफी लोग यह सलाह देते है की उन्हें तब इन्वेस्ट करना चाहिए जब उनकी नौकरी लग जाये.

यह किसी तरह पैसे का सोर्स होजाये जिससे हर महीने की आखरी तारीख में उनका पैसा या सैलरी बैंक अकाउंट में हिट करे तभी उन्हें इन्वेस्ट करना चाहिए.

म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं

म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं
म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं

आज के इस समय में Mutual Fund काफी ज्यादा popular हो गया है जब अपने पैसे की अच्छी growth के बारे में बात करे तोह, इसमें कोई दोराही नहीं की म्यूच्यूअल फण्ड हमे लम्बे समय में एक अच्छा Return ला कर न दे क्युकी Mutual Fund की असली ताकत उसके Compounding में छुपी है.

लेकिन यह बात सच है की म्यूच्यूअल फण्ड के पैसे को जितने लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट किया जाये उतना ही हमारे इन्वेस्टमेंट अमाउंट के लिए फायदेमंद रहता है. इसलिए जरुरत होती है की हमे हमारा इन्वेस्ट कम समय में ही शुरू कर देना चाहिए जिससे हमे अच्छा return मिल सके.

अगर आपको नहीं पता और यह अगर Confused है की म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं तोह हम आपको Guide करेंगे इस लेख के माध्यम से.

अगर आपकी उम्र अभी 19 साल या 20 साल है तोह यह समय काफी अच्छा माना जाता है.

और यह अगर आपकी नौकरी अभी अभी लगी तोभी यह Golden Period है आपके लिए बने रहे इस ब्लॉग पे क्युकी आगे हम प्लान के बारे में बात करेंगे.

कौन कौन से फंड मे पैसा लगा सकते है 

हम कुछ यैसे फण्ड की बात करेंगे जोकि बिलकुल सेफ है अगर आप किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते और अगर आपकी उम्र कम है तोह आपके लिए कौन सा फण्ड ठीक रहेगा जिसमे थोड़ा रिस्क होगा पर return भी ज्यादा होगा क्युकी हम लम्बे समय की बात कर रहे है.

और अगर आप एक Salary employee है तोह आपके लिए एक यैसा फण्ड जिसमे आपको Tax बेनिफिट मिलेगा जिसके जरिये 80 C के तहत टैक्स डिडक्शन का बेनिफिट ले सकते है.

बने रहे इस लेख के साथ जिसके आपके मन से यह सवाल निकल जाये की म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं.

Nifty 50 index fund क्या है 

Nifty 50 index fund आपने इसके बारे में सुना तोह होगा ही इसमें रिस्क काफी कम होता है. इसकी volatility काफी कम देखने को मिलती है.

जिसका सीधा मतलब यह होता है आपका जो पैसा है वह तोह शेयर बाजार पे ही लग रहा लेकिन पुरे तरीके से सेफ है क्युकी आपका पैसा भारत के टॉप 50 कंपनियों में लगता है.

अगर आपको बिलकुल रिस्क न के बराबर चाहिए तोह बेहतर होगा की आप NIFTY 50 INDEX FUND में अपना पैसा इन्वेस्ट करे.

अगर वही इसके return की बात यह आपको 12% से 15% के बिच में एक अच्छा return निकाल के दे देता है.

उद्धरण के लिए UTI Nifty 50 Index Fund Direct Growth ने पिछले 11 सालो में 13.31% का return निकाल के दिया है जोकि आपके FD के इंट्रेस्ट से ज्यादा है.

UTI Nifty 50 Index Fund Direct Growth
UTI Nifty 50 Index Fund Direct-Growth Past 11-Year Report

large cap/Mid Cap फंड क्या है 

large cap अथवा Mid Cap का मतलब यह है कुछ यैसी कम्पनिया जो काफी बड़ी है जैसे TATA, Reliance, HDFC Bank, State Bank Of India (SBI) यैसी कुछ और बड़ी कंपनी लेकिन इसमें return 8% से लेकर 12% तक देखने को मिलता है लम्बे समय में क्यकि इसमें रिस्क नहीं होता बिलकुल निफ़्टी 50 इंडेक्स फण्ड के बराबर.

देखाजाये तोह आप लार्ज कैप और इंडेक्स फण्ड को same भी के सकते है.

वही अगर Mid Cap की बात करि जाये तोह कुछ यैसी कंपनी जो न ज्यादा बड़ी न ज्यादा छोटी है जैसे की Aurobindo pharma, Linde India, Punjab national bank, bharat heavy electricals limited, jio financial services यैसे कई और जिसकी Return की बात करि जाये तोह यह Nify 50 Index fund से काफी ज्यादा देखने को मिलता है क्युकी यह Mid Size कि कंपनी है.

अगर इसके बीते 10 साल की return की बात करे तोह वह 18% से 20% का Return देती है लम्बे समय में.

Quant Mid Cap Fund Direct Growth
Quant Mid Cap Fund Direct-Growth Past 10-Year Report

Small Cap फंड क्या है 

Small Cap Fund जो सबसे रिस्की फण्ड माने जाते है इसमें छोटी कम्पनिया होती है जो हाल ही में स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुई है.

लेकिन लम्बे समय में सबसे ज्यादा return भी यही ला कर देते है उद्धरण के लिए Tata Small Cap Fund Direct Growth को लेले तोह वह पिछले 5 सालो में उसने 30.47% का return दिया है.

Tata Small Cap Fund Direct Growth
Tata Small Cap Fund Direct-Growth Past 5-Year Growth

ELSS (Equity Linked Savings Scheme) फंड क्या है 

ELSS (Equity Linked Savings Scheme) एक यैसा फण्ड जो नौकरी पेसा या salaried employee के लिए सबसे सही है क्युकी इसके तहत आप टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते, इसमें 80 C का बेनिफिट मिलता है.

लेकिन इसमें सिर्फ एक समस्या होती है की इसमें इन्वेस्ट किया पैसा 3 सालो के लिए Lock होजाता है. लेकिन इसके return की बात करे तोह यह 20 से 23 के बिच मिल जाता है लम्बे समय में.

बाकि इसके risk की बात करे तोह यह बिलकुल सेफ होता है क्युकी आपका पैसा बड़े कंपनियों में लगता है. बाकि आपके Mutual Fund Management Company पे depend करता है की वह कहा इन्वेस्ट करती है.

Quant ELSS Tax Saver Fund Direct Growth
Quant ELSS Tax Saver Fund Direct Growth Last 10 year Growth

कुछ अन्य जानकारी

वैसे तोह और भी कई सरे फण्ड है जैसे की अगर आपको विदेश के कंपनियों में इन्वेस्ट करना तोह उसके लिए Fund है फिर और भी जैसे PSU कंपनियों का fund, Contra Fund, Momentum Fund, Flexi Cap Fund जिसमे सारी large Mid Small आजाती है. यैसे कई सरे और भी Fund है.

Mutual Fund एक रिस्की बाजार कह सकते है अगर बिना किसी जानकारी के इन्वेस्टमेंट की शुरुवात करते है तब.

जब mutual Fund की बात आती है तोह जब म्यूच्यूअल फण्ड के सेक्शन को explore करते है तोह उसमे कई सरे फण्ड देखने को मिलते है उसमे से सही को चुनना थोड़ा difficult होता है.

इसलिए हमेसा थोड़ा सोच समझ के इन्वेस्ट करे क्युकी Mutual Fund investments are subject to market risks, read all scheme related documents carefully.

हमे भरोसा है की आपके मन से सवाल निकल गए होंगे की म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं.

कुछ अन्य सवाल-FAQ

क्या आज के इस 2024 में Mutual Fund पे इन्वेस्ट करना सही है?

बिलकुल सही है क्युकी लम्बे समय यह एक return लाकर देते है.

कैसे mutual fund में इन्वेस्ट कर सकते है?

उसके लिए जरुरत है एक Demat Account की जो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खुलवा सकते है. हम सलाह देंगे आप angel one या groww किसी में भी अकाउंट खोल सकते है.

आगे पड़े

kam umar me amir kaise bane

Leave a Comment