आज के इस Competition भरे दुनिया में हर कोई अपने आपको दुसरो से अलग साबित करना चाहता है जिसमे Communication Skill या अंग्रेजी में बाते करना आपको दुसरो से कुछ अलग दिखाता है.
अगर आप Beginner है आपको अंग्रेजी बोलना नहीं आता या अंग्रेजी बोलते समय हिचकिचाहट होती तोह हम इस लेख के जरिये आपको English Sikhne ka Tarika Step by Step बताएँगे.
English Sikhne ki Shuruat kaise kare 2024
जब हम अंग्रेजी सिखने के बारे में सोचते हे तोह हमे समझ नहीं आता की शुरुवात कहा से करे. हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ एक Roadmap शेयर करेंगे जिससे आपको अंग्रेजी सिखने की journey में दिशा मिल सके.
सबसे पहले हमे अपने माहौल में परिवर्तन करने की आवश्यकता होती है क्युकी अंग्रेजी न सिखपाने की सबसे बड़ी वजह यह होती है की हमारे आसपास के लोग अंग्रेजी में बाते नहीं करते हम जो Content देखते है वह सब हमारी अपनी भासा या छत्रिय भासा में होती है.
इसलिए हमे सबसे पहले अपने माहौल को बदलना पड़ेगा. इसकी शुरुवात आप अपने content consumption से कर सकते है. जो कुछ भी देख रहे है. जो कुछ पढ़ रहे है. जो कुछ सुन रहे वो सब अंग्रेजी (English) में सुनना सुरु कर दीजिये जिससे आपको एक माहौल मिल सके.
English Sikhne ka Tarika Step by Step
अब हम English Sikhne ka Tarika Step by Step जानेंगे.
- सबसे पहले अंग्रेजी में सुनना सुरु करदे आप जो कुछ भी देखरहे उसे अंग्रेजी में देखे और सुने साथ ही हम आपको एक Tips देंगे की आप videos देखते समय subtitles का उपयोग करे इससे काफी मदद मिलती है क्युकी जिस चीज़ को देखरहे सुनरहे साथ पढ़ रहे उसे सिखने में काफी आसानी होती है.
- Try to Speak English अंग्रेजी में बोलना सुरु कर दे जिससे आपमें Confidence build हो सके क्युकी अंग्रेजी बोलने से ही आएगी हो सकता है शुरुवात में आप बेहतर न बोल सके लेकिन Consistently try करने से आपमें जरूर बदलाव देखने को मिलेगा.
- अपनी Reading Habbit develop करे कोसिस करे जोर जोर से अंग्रेजी में पढ़ने की इससे आपके pronounciation में बेहतर होंगे.
Kitna Samay lagega Sikhne Me
यह कहना काफी difficult होगा की आप कितने समय में अंग्रेजी भासा में perfect होजाएंगे पर यह हम कह सकते है की अगर consistency के साथ कम से कम 3 महीने तक मेहनत करते है तोह आपको काफी अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा.
क्युकी यह हमारी नेटिव भासा नहीं है इसलिए हो सकता है की आपको कुछ समय और लगजाये.
इसलिए लगातार अभ्यास की आपको जरुरत पड़ेगी.
Best App jo Speaking Journey me Madad Kare
वैसे तो market में कई सारी एप्लीकेशन है लेकिन उसमे से दो एप्लीकेशन काफी पसंद की जाती है पहली है Clapingo अथवा दूसरी है Cambly आपने इसके ऐड कभी न कभी देखे ही होंगे.
Clapingo एक भारीतय बेस्ड स्टार्टअप है जिसकी मदद से आप अंग्रेजी सिख सकते जहा आपको मिलते है प्रोफेशनल टुटर जो आपको बताते है आपके गलतियों के बारे में और आपको मदद करते है की आप कैसे सुधार कर सकते है. यहाँ आप वीडियो कॉल के माध्यम से टुटर के साथ कनेक्ट होते है.
और वही अगर Cambly की बात करे तोह वह उन लोगो के सही है जो तोह यह एक intermediate हो गए है यह तोह अंग्रेजी भासा आती है तोह यह आप्लिकेशन आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा क्युकी इसमें आपके साथ Foreign के Native English Speaker connect होते है.