Realme 13 Pro Plus Price, Specifications & Launch Date in India

Realme 13 Pro Plus जिसे एक Camera King कहा जारहा तोह अगर आपको फोटो खींचना या खिचवाने का सौक है तोह, DSLR के आधे कीमत में आ सकता है.

Realme 13 Pro Plus Specifications

DSLR vs Realme 13 Pro Plus

हाल ही realme ने अपने यूट्यूब चैनल में एक नए फ़ोन का तीसर लांच किया, जिसे देखने के बाद यह पता चला की यह एक कैमरा सेंट्रिक फ़ोन होने वाला है. जिसमे यह बताया गया की इस फ़ोन के दो कलर वेरिएंट आने पहला है Monet Purple अथवा दूसरा है Monet Gold.

बताया जा रहा इस फ़ोन की कीमत DSLR के आधे प्राइस पे आपको मिलेगी, जिसमे कैमरा को लेकर यैसे कुछ खास फीचर्स है जो DSLR में भी नहीं मिलते जैसे की इस बार Realme 13 Pro Plus के कैमरा में integrate किया गया है AI.

जो आपके फोटोज और वीडियोस को बनाएगा elegant.

AI Smart Remover
  • अगर इसके 1 फीचर की बात करे तोह अगर आपने अपनी कोई Picture निकाली है और आपके background में कोई आगया है या किसी object को remove करना चाहते है, तोह बिलकुल आसानी से कर सकते है.

बेहतर जानकारी के लिए पड़े पुरे Specifications को.

CategoryDetails
Operating SystemAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 7s Gen 2
RAM12 GB
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Main Camera
Camera SetupTriple
Resolution50 MP, Primary Camera (LYT 701), 8 MP, Ultra-Wide Angle Camera, 50 MP, Periscope Camera
OISYes
FlashYes, LED Flash
Front Camera
Camera SetupSingle
Resolution32 MP, Primary Camera
Battery
Capacity5050 mAh
Storage
Internal Memory512 GB
Network & Connectivity
SIM Slot(s)Single SIM
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTEYes
SIM 1
5G BandsFDD N3, TDD N40
4G BandsTD-LTE 2300 (band 40), FD-LTE 1800 (band 3)
3G BandsUMTS 2100 / 900 MHz
2G BandsGSM 1800 / 900 MHz
GPRSAvailable
EDGEAvailable

Realme 13 Pro Plus processor

Realme 13 Pro Plus processor

इसके प्रोसेसर को देखे तोह इसमें मिलता है Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2, जोकि एक 4nm टेक्नोलॉजी पे बेस्ड है जिस वजह से आपको इस फ़ोन की परफॉरमेंस काफी बेहतर देखने मिल सकती है.

वही अगर इसके Antutu स्कोर की बात करे तोह इसका स्कोर आता है 6,55,729.

Realme 13 Pro Plus Camera

Realme 13 Pro Plus Camera

अगर इसके कैमरे की बात करे तोह इसके रियर में मिलता है Rolex inspired, 3 कैमरा सेटअप जिसमे पेहले आपको 50 MP Primary Camera (SONY LYT 701), दूसरी 8 MP Ultra-Wide Angle Camera और तीसरी आपको 50 MP Periscope Camera (SONY LYT 600) के साथ.

अगर वही इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तोह इसमें मिलता है 32 MP फ्रंट.

Realme 13 Pro Plus Battery

Realme 13 Pro Plus Battery

इसबार Realme ने काफी अच्छी बैटरी दी है. normaly इस प्राइस पे भी 5000 MaH की बैटरी देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार इस नए फ़ोन में 5200 MaH बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. जो आपको अच्छी खासी बैकअप प्रदान करेगा अगर आप एक नार्मल यूजर हो थो.

साथ ही इसमें मिलेगा 80 watt का चार्जर जो आपके फ़ोन को जल्दही फुल चार्ज कर देगा कुछ मिंटो में.

Realme 13 Pro Plus Storage

बतादे आपको इसमें पांच वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमे पहला है 8GB RAM +128GB दूसरा 8GB RAM + 256GB तीसरा 12GB RAM + 256GB चौथा 12GB RAM + 512GB अथवा पांचवा है 16GB RAM + 1TB.

Realme 13 Pro Plus Price

इस फ़ोन की कीमत अभी तक तोह बताई नहीं गयी है लेकिन जो sources के मुताबिक जो बाते निकल कर आरही है वो यह की इसकी कीमत कुछ 30,000 के around होने वाली है.

Read More: Nothing cmf Phone 1 Price in India, Launch Date & features

Realme 13 Pro Plus Launch Date in India

इस फ़ोन की लॉन्चिंग 30 जुलाई 2024 को इवेंट के माध्यम से करि जाएगी जिसके कुछ समय बाद इसकी pre-booking ऑनलाइन माध्यम से शुरू होजायेगी, फिर इसे आप अपने नजदीकी स्टोर से भी खरीद पाएंगे.

मुझे भरोसा है की आपको यह लेख जरूर से पसंद आया होगा Comment कर अपना फीडबैक जरूर से साझा करे.

Read More: Oppo f27 Pro Plus 5g Specifications, Price & Launch Date in India 2024

Leave a Comment