Nothing cmf Phone 1 Price in India, Launch Date & features

Nothing cmf Phone 1 एक यैसा मोबाइल जिसके पीछे का पैनल एक घड़ी के स्ट्राप की तरह बदला जा सकता हो अथवा मिलते कई यैसे Features जिसे आप भी जान हैरान हो जाये.

इस 2024 का एक यैसा मोबाइल जिसमे मिलता है Chat-Gpt अथवा AI का सपोर्ट, साथ ही यैसा Design जिसे देख आप भी होजाये हैरान जाने क्या है इसके Features, Specification अथवा Price.

Nothing cmf Phone 1 features

Nothing cmf Phone 1

Nothing cmf Phone 1 2024 का एक यैसा फ़ोन जिसे कसने के लिए स्क्रू का इस्तेमाल किया गया है, यह फ़ोन इस तरह के सेगमेंट में एक नया माना जा रहा.

जिसके पीछे के पैनल को किसी भी स्क्रू ड्राइवर के द्वारा खोलकर एक दूसरा बैक पैनल लगाया जा सकता है.

यह बाजारो में अपने 4 कलर Variants के साथ उपलब्ध है पेहले ब्लैक, दूसरे ऑरेंज, तीसरे ब्लू अथवा चौथा लाइट ग्रीन.

Cmf का यह फ़ोन अपने लेटेस्ट Android 14 के अपडेट के साथ आता है साथ ही इसमें मिलता है, Nothing Os 2.6 का अपडेट जो आप के डे तू डे लाइफ को और आपके Experience को करता है fast and Smooth.

साथ ही इसमें मिलता है extra 2 साल का Android update अथवा 5 साल का Security update के साथ.

अगर इसके कुछ feature पे नज़र डाले तोह.

  • 10-BAND DUAL 5G का सपोर्ट
  • BLUETOOTH 5.3 का सपोर्ट
  • WIFI 6
  • FINGERPRINT SENSOR
  • IP52 WATER AND DUST RESISTANCE
  • 33W FAST का CHARGING यैसे कई सारे

Nothing cmf Phone 1 Detail Specification

CategoryDetails
DESIGN
Interchangeable back cover
Accessory Point with removable cover
IP52 rated
PROCESSOR
MediaTek Dimensity 7300 5G
8-core up to 2.5 GHz
4nm TSMC process
CAMERA
MAIN CAMERA
50 MP + portrait sensor, f/1.8
FRONT CAMERA
16 MP
VIDEO RECORDING
4K recording at 30 FPS
1080p recording at 30 or 60 FPS
Live HDR at 1080p at 30 FPS
Slo-mo at 120 FPS
Night Mode at 1080p at 30 FPS
Action Mode
EIS image stabilisation
Time Lapse (4K)
TRUELENS ENGINE 2.0
Ultra XDR
AI Vivid Modes
Night Mode
Motion Capture
DISPLAY
6.67” Super AMOLED LTPS
1080 x 2400 with 395 ppi
8-bit colour
Ultra HDR+ with 1000000:1 contrast ratio
2000 nits peak brightness
700 nits typical brightness
120 Hz adaptive refresh rate
240 Hz touch sampling rate
960 Hz PWM frequency
CAPACITY
6 GB + 128 GB
8 GB + 128 GB
Storage expandable up to 2 TB
CONNECTIVITY
SIM
Dual SIM
Nano-SIM
NFC: No
Gigabit LTE-Advanced
Gigabit 5G Dual Mode (NSA & SA)
5G NR band: n1, n3, n5, n8, n28, n38, n40, n41, n77, n78
4G LTE bands: 1, 3, 5, 8, 28, 38, 40, 41
3G UMTS (WCDMA) bands: 1, 5, 8
2G GSM: 850/900/1800/1900
WI-FI
802.11 a/b/g/n/ac/ax (Wi-Fi 6), 2.4 GHz / 5 GHz dual-band, MU-MIMO
Wi-Fi Direct, Advanced Hotspot
Bluetooth 5.3, A2DP, BLE
GPS (L1), GLONASS (G1), BDS (B1I), GALILEO (E1), QZSS (L1)
OPERATING SYSTEM
Nothing OS 2.6 (Powered by Android 14)
With 2 years of major Android updates and 3 years of security updates
BATTERY
5000 mAh
33W charging
5W reverse wired charging
Wireless charging: No
DIMENSIONS
Height: 164 mm
Width: 77 mm
Depth: 8 mm / 9 mm (standard / vegan leather)
Depth: 8 mm / 9 mm (standard/vegan leather)
SENSOR
Under-display optical fingerprint
IN THE BOX
CMF Phone 1
CMF Cable (USB-C to USB-C)
Safety information and warranty card
Screen Protector (pre-applied)
SIM tray ejector

Nothing cmf Phone 1 Processor

Nothing cmf Phone 1 Processor

CMF PHONE 1 में मिलता है MediaTek Dimensity 7300 5G का एक Octa Core Processor जो 4 Nm टेक्नोलॉजी पे बेस्ड है.

जिसके ANTUTU SCORE को देखे तोह वह 6 lakh 73 thousand claim किया जा रहा कंपनी द्वारा, जोकि अपने segment में काफी फ़ास्ट माना जाता है.

Nothing cmf Phone 1 Camera

Nothing cmf Phone 1 Camera

अगर इसके कैमरे को देखा जाये तो यह इसके रियर में मिलता है 50 MP का Sony Lens जिसकी मदद से आप 4K तक recording कर सकते है 30 अथवा 60 FPS पे बिना किसी समस्या.

वही अगर इसके फोटोग्राफी को देखे तोह इसमें मिलते है 2 फीचर्स जो google के साथ मिलके develop किया गया है.

जोकि ULTRA XDR अथवा AI VIVID MODE जो आपके फोटोग्राफी को और enhance कर देते हे AI की मदद से.

वही अगर इसके फ्रंट कैमरे को देखे तोह इसमें मिलता है 16 MP का सेल्फी कैमरा.

Nothing cmf Phone 1 Battery

Nothing cmf Phone 1 Battery

इस फ़ोन में मिलता है 5000 MaH का बैटरी जिसके सिंगल चार्ज से आप 2 दिन तक इसका इस्तेमाल बड़े आराम से कर पाएंगे अथवा इसकी खास बात यह है, की सिर्फ 20 min पे यह 50 % तक चार्ज कम्पलीट हो जाता है.

साथ इसके बड़े बैटरी होने के कारन यह फ़ोन 33W Fast Charging को सपोर्ट भी करता है.

अगर कंपनी क्लेम को देखे तोह अगर आप म्यूजिक सुनते है तोह 45 घंटे तक इसका इस्तेमाल कर पाएंगे, 43 घंटे तक VOICE CALLS का इस्तेमाल, 22 घंटे तक YOUTUBE अथवा 15 घंटे तक INSTAGRAM.

Nothing cmf Phone 1 Storage

Nothing cmf Phone 1 Storage

बतादे यह फ़ोन मार्केट में अपने 2 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है पेहला 6GB RAM +128GB storage के साथ अथवा 8GB RAM + 128GB storage के साथ जिसमे साथ ही मिलता है 8 GB का RAM बूस्टर.

Nothing cmf Phone 1 Display

Nothing cmf Phone 1 Display

वही अगर इसके Display पे नज़र डाले तोह इसमें मिलता है 6.67” का Super AMOLED Display जिसमे 120 HZ का Adaptive refresh rate, साथ ही 2000 NITS Peak brightness के साथ.

Read More: Oppo f27 Pro Plus 5g Specifications, Price & Launch Date in India 2024

Nothing cmf Phone 1 Price in India

CMF PHONE 1 को एक मिड रेंज सेगमेंट का फ़ोन बताया जा रहा, अगर हम इसके प्राइस को देखे तोह इसका 6GB+128GB आजायेगा 15,999 रूपए में अगर इसपे कुछ ऑफर्स लगा दे तोह यह आपको 14,999 रूपए पड़ेगा.

अगर आपको ज्यादा Ram की जरुरत है तोह आप इसके 8GB+ 128GB वाले वेरिएंट के साथ जा सकते है जिसकी कीमत आपको 17,999 रूपए पड़ेगी अगर इसपे कुछ ऑफर लगा दिया जाये तोह यह आपको 16,999 रूपए पड़ेगी.

Read More: Jio, Airtel & Vi ke New Recharge Plan 2024

Nothing cmf Phone 1 Launch Date in India

बतादे की इसकी लांच 9 जुलाई 2024 को कर दी गयी है और इन्होने Announce किया है की इनके पेहले 100 Customers को यह CMF का Buds बिलकुल मुफ्त देंगे.

अगर इसकी Sale की बात करे तोह यह आपको 12 जुलाई से सभी E-commerce Platform जैसे Amazon, Flipkart में इसकी सेल शुरू होजायेगी.

जिसके लिए आपको Pre-booking करनी पड़ेगी, फिर इसके कुछ समय बाद आपके नज़दीकी दुकानों में भी उपलब्ध हो जाएगी.

Read More: Whatsapp Meta Ai aur Iske Features Kya Hai in Hindi 2024

Credit: CMF by Nothing

Leave a Comment