Indian Navy Recruitment 2024: अगर आप भी है 12 पास और सपना है भारतीए नवीं join करने का तोह पड़े ये पूरी Notification और जाने क्या है Age Limit अथवा Eligibility.
Indian Navy Recruitment 2024 Out
इस साल के बचे हुए 6 महीने में आया है Indian Navy Recruitment 2024, 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME (PERMANENT COMMISSION) के तहत vacancy (Executive & Technical) के लिए कुल 40 पदक.
तोह अगर आप unmarried है और आपका सपना है इंडियन नेवी ज्वाइन करने का तोह यह आपके लिए यह सुन्हैरा ऑप्शन होसकता है. अगर आप इनके Age Criteria पे फिट बैठते है तब.
Recruitment Name | Indian Navy |
Post Name | Executive and Technical |
Selection Process | JEE (Main) 2024 CRL, SSB Interview |
Vacancies | 40 |
Official Website | www.joinindiannavy.gov.in |
Important Dates | Applications accepted from 06 July 2024 Applications ended on: 20 July 2024 SSB Interview: September 2024 |
Official Notification Link/PDF | Click Here |
Age Limit | 02 Jul 2005–01 Jan 2008 |
Fees | 0 |
Merit | Based on CRL & SSB Interview |
Apply Link | Register Now |
Education Qualification
Indian Navy Recruitment 2024 के Education Qualification की बात करे तोह आपका 12th पास होना अनिवार्य है Science स्ट्रीम से.
जिसमे आपके पास Physics, Chemistry, Mathematics (PCM) होना चाहिए अथवा उसके equivalent भी चलेगा जैसे की, अगर आपने 10th के बाद सीधा डिप्लोमा या पॉलीटेक्निक किया हो तोभी आप eligible माने जाओगे.
साथ ही आपके 10th या 12th में इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 % स्कोर होना अनिवार्य है.
Eligibility
अब अगर इसकी Eligibility को देखे तोह आपका इस 2024 में JEE (Mains) जो BE/B.TECH के लिए Exam होता है उसमे आपका बैठा होना अनिवार्य है.
क्युकी उसके CRL-Common Rank List के माध्यम से आपको Service Selection Board (SSB) दे द्वारा बुलाया जायेगा.
Age Limit
अगर आपकी date of Birth 02 Jul 2005 से 01 Jan 2008, इन दो Dates के बिच lie करती है.
जिसका मतलब अगर आप 16 से 19 साल के बिच आपकी उम्र है तोह आप eligible माने जाओगे.
Selection Process
इसके Selection Process को देखे तोह यहाँ किसी भी तरह की Written Exam नहीं कराया जायेगा यह एक सीधी भर्ती होने वाली है, सिर्फ आपको SSB के माध्यम से गुजरना पड़ेगा.
यहाँ जो मायने रखती है वो यह की आपका JEE mains का exam देना जरुरी होना चाहिए, जिसके CRL रैंक के जरिये आपको बुलाया जायेगा.
आपको अपना रैंक फॉर्म फिलिंग के समय Fill-Up करना पड़ेगा साथ ही अगर आप SSB interview के लिए select होते हो, तब आपको अपना सेंटर चुनना होगा इन 4 में से किसी को (Bangalore/ Bhopal/ Kolkata/Visakhapatnam).
Merit list
मेरिट लिस्ट आपके रैंक अथवा SSB इंटरव्यू के तहत जारी करि जायेगी SSB द्वारा.
जिसमे आपका मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा जो भारतीए नेवी के लिए जरुरी होगा जिसकी जानकारी आप official वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से पा सकते है.
जिसके बाद आपका Police verification अथवा Character verification कराया जायेगा, इसके बाद ही जिन पदों के लिए बहाली करि गयी है उन पदों को भरा जायेगा.
Fees
Indian Navy 10+2 B.Tech Cadet Entry Scheme की एप्लीकेशन फीस की बात करे तोह इसके लिए किसी भी तरह का सुल्क नहीं लिया जा रहा.
जिसका मतलब बिना किसी फीस के आप अप्लाई कर सकते है.
How to Apply
- सबसे पेहले आपको इंडियन नेवी के ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पे जाना होगा.
- इसके बाद आपको ऊपर की और Candidate सेक्शन पे जाकर अपने आपको Register करना पड़ेगा, आप चाहे तोह Register with Aadhaar या Register without Aadhaar किसी में से एक साथ जा सकते है.
- आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस complete होने के बाद आपको आना पड़ेगा Current Opportunity वाले सेक्शन पे, जिसमे आपको Officer टैब वाले सेक्शन पे 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME (Executive & Technical) देखने को मिलेगा.
- जिसके बाद आप Apply Now पे क्लिक करेंगे और अपना Form Fill-up करेंगे, अपना सारा डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे, अपना JEE Rank डालेंगे. जिसके बाद आपको अपना फॉर्म रिव्यु करना पड़ेगा इसके बाद Submit कर देंगे.