Best 6 Bikes 400cc Under 3 Lakh in India

Best 6 Bikes 400cc Under 3 Lakh in India: के बारे में जानेंगे जिसके Engine, Specification और Price क्या रहने वाले है अथवा आपको कौन सा लेना चाहिए उन्हें देखेंगे।

Best 6 Bikes 400cc Under 3 Lakh in India

आज के समय में लोग एक जबरदस्त बाइक लेने के काफी शौकिया है. लेकिन यह तय कर पाना काफी दिक्कत होता है की कौन सा बाइक आपके लिए सही है.

इसलिए हम आपके साथ यैसे Best 6 Bikes 400cc Under 3 Lakh in India के बारे में बात करेंगे जिसमे आपको अच्छी खासी टार्क मिले, जो ज्यादा cc की हो कम से कम 400 cc की बाइक हो और यैसे कई varients को देखेंगे.

इसीलिए जानने के लिए बने बने रहे इस लेख पे.

Triumph Scrambler 400 X

Triumph Scrambler 400 X एक यैसी classic बाइक जो 398.15cc BS6 engine के साथ आती है, जो generate करती है 39.5 bhp का पावर जिसकी टार्क है 37.5nm.जो काफी जबरदस्त है.

जो अपने एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ बाज़ारो में उपलब्ध है, जिसमे पहले Matt Khaki Green/Fusion White दूसरा Carnival Red/Phantom Black और तीसरा Phantom Black/Silver Ice है.

यह आज के समय की एक यैसी मॉडर्न रेट्रो बाइक है Scrambler 400X जिसके पिछले दो वेरिएंट लांच हो चुके है: Scrambler 900 अथवा Scrambler 1200 जिसने मार्किट में काफी धमाल मचाया यह इसका latest version है जो अपने नए अपडेट के साथ आया है.

जिसमे मिलता है dual channel Abs जिसमे आप अपने रियर के abs को चाहे तोह Switch on या off कर सकते है.

SpecificationDetails
Engine Capacity398.15 cc
Mileage28 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight185 kg
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height835 mm
Scrambler 400 X Key Highlights

BMW G 310 R

313 cc के साथ आने वाली ये बाइक BMW G 310 R एक superbike की श्रेणी में आता है, जिसकी ex showroom कीमत 2,90,000 है.

जो अपने चार कलर variants के साथ उपलब्ध है बाज़ारो में पहला Polar White With Racing Blue दूसरा Racing Red तीसरा Cosmic Black अथवा चौथा Granite Grey.

SpecificationDetails
Engine Capacity313 cc
Mileage – ARAI30 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight164 kg
Fuel Tank Capacity11 litres
Seat Height785 mm
G 310 R Key Highlights

TVS Apache RR310

TVS की ये स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RR310 अपने एक वेरिएंट अथवा दो कलर के साथ बाज़ारो में उपलब्ध है : पहली Racing Red और Titanium Black जिसकी कीमत 2,71,928 Ex-showroom है.

जो आपको देती है एक जबरदस्त डिज़ाइन.

वही अगर इसके पावर की बात करे तोह यह 312.2cc की बाइक है, जो Bs6 इंजन के साथ आती है. जो generate करती है 273 nm की टार्क.

अगर कुछ और चीज़ो को देखा जाये तोह यह 2021 में अपने अपडेट के साथ लांच हुई थी, जिसने भारतीय बाज़ारो में तेहेलका मचा दिया था क्युकी यह आपको anti braking system dual channel abs प्रदान करती है.

SpecificationDetails
Engine Capacity312.2 cc
Mileage – ARAI34.7 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight174 kg
Fuel Tank Capacity11 litres
Seat Height810 mm
Apache RR 310 Key Highlights

Harley Davidson X440

Harley-Davidson X440
Harley-Davidson X440

Harley-Davidson X440 जिसे कहा जाता है एक cruiser bike जो आती है अपने तीन वेरिएंट के साथ पहली Denim जिसकी कीमत शुरू होती है Ex-Showroom 2,39,500 दूसरी X440 Vivid जिसकी Ex-showroom कीमत है 2,59,500 और तीसरी और आखरी X440 s जिसकी कीमत है 2,79,500.

इसमें मिलते है आपको चार कलर वेरिएंट Metallic Thick Red, Mustard Denim, Matte Black अथवा Metallic Dark Silver.

Harley-Davidson X440 के इंजन को देखे तोह यह आती है, 440cc Bs6 इंजन के साथ जो generate करती है, 27 bhp का पावर जिसमे मिलता है 38 Nm का टार्क.

Harley-Davidson X440 एक लौटी यैसी बाइक है जिसमे single-cylinder का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी manufacturing इंडिया में हुआ और इसे इंडियन कंपनी Hero MotoCorp के साथ मिल कर बनाया गया जिसका motive था इसे Royal Enfield’s Classic 350 के जैसे लुक देना.

SpecificationDetails
Engine Capacity440 cc
Mileage – ARAI35 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight190.5 kg
Fuel Tank Capacity13.5 litres
Seat Height805 mm
X440 Key Highlights

Zontes 350R

KTM 390 Duke अथवा BMW G 310 R की Rival, Zontes 350R अपने mascular बॉडी के साथ एक वेरिएंट अथवा तीन कलर ऑप्शन के साथ बाज़ारो में उपलब्ध है: Blue, Black, और White जिसकी Ex- Showroom कीमत है 2,79,000.

साथी इसमें मिलता है 348cc का single-cylinder, liquid-cooled engine जो generate करता है 38bhp का पावर और 32Nm का peak torque जो एक एक अच्छी खासी पावर देता पूरी बाइक को.

वही सेफ्टी की बात करे तोह इसमें मिलता है Dual Channel anti-locking braking system जो बारिश के समय काफी ज्यादा काम आता है.

SpecificationDetails
Engine Capacity348 cc
Transmission6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity15 litres
Seat Height795 mm
Max Power38.2 bhp
Top Speed150 kmph
350R Key Highlights

Jawa 42 Bobber

Jawa के तरफ से आने वाली Jawa 42 Bobber जो आती है 5 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ ; Jasper Red, Moonstone White, Mystic Copper, Black Mirror, Jasper Red – Alloy Wheel, Mystic Copper – Alloy Wheel अथवा Red Sheen.

वही अगर इसके वेरिएंट और Ex- Showroom price को देखे तोह वह शुरू होती है 2,11,863 से लेकर 2,31,850 तक जाती है.

VariantEx-Showroom Price
42 Bobber Moonstone White₹ 2,11,863
42 Bobber Mystic Copper – Spoke Wheel₹ 2,14,011
42 Bobber Jasper Red – Spoke Wheel₹ 2,17,537
42 Bobber Mystic Copper and Jasper Red – Alloy Wheel₹ 2,22,300
42 Bobber Black Mirror and Red Sheen – Alloy Wheel₹ 2,31,850

अपने सिंगल सीट के साथ जावा एक क्लासिक बाइक है, जिसमे मिलता है 334cc का BS6 इंजन जो generate करता है 29.51bhp का पावर और 32.74Nm का टार्क और इतना ही नहीं इसमें मिलते है LED illumination, fully digital instrument console, odometer, trip meter, tachometer, side stand engine cut-off, fuel level readout यैसे कई सरे फीचर.

साथ ही मिलता है सेफ्टी के लिए ABS (anti lock braking system).

SpecificationDetails
Engine Capacity334 cc
Mileage30 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity14 litres
Seat Height740 mm
Max Power29.51 bhp
Jawa 42 Bobber Key Highlights

Leave a Comment