Bank of India Special FD Scheme for 666 Days

Bank of India Special FD Scheme के जरिए बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को दिया है तोहफा जिसमे बढ़ गई interest rates, जानिए क्या है और कैसे कर सकते है निवेस। 

क्या है Bank of India Special FD Scheme मे 

हाल ही Bank of India Special FD Scheme के तहत बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने इंट्रेस्ट रेट्स को revised किया है।

जहाँ 2 साल से कम निवेस पे 7.95% तक का interest rates मिलेगा , जहाँ पहले 7% हुआ करता था, अब उसे इस Scheme के जरिये बड़ा दिया गया है।

बैंक ऑफ़ इंडिया के स्पेशल फड़ स्कीम के तहत अगर आप 2 करोड़ से कम का इन्वेस्टमेंट करते है तोह आपको 7.30% से लेकर 7.90% तक का लाभ देखने को मिलेगा।

जानने के लिए पढ़े पुरे लेख को सुपर सीनियर सिटिज़न, सीनियर सिटिज़न अथवा आम नागरिक के इंट्रेस्ट में कितना बदलाव किया गया है।

कितना होगया Interest Rates 

Interest Rates rates जानने से पहले हम यह जानले की पहले के रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट क्या हुआ करते थे।

Bank of India Special FD Scheme
Bank of India Special FD Scheme

जैसे की आम नागरिको के लिए क्या इंट्रेस्ट रेट क्या थे और अब क्या क्या हुए। जिससे आपको यह पता चल सके की Bank of India Special FD Scheme के 666 Days में क्या मिल रहा है।

यह है पहले के interest rates।

TenureRegular Citizens (%)Senior Citizens (%)Super Senior Citizens (%)
7 days to 14 days3.003.003.00
15 days to 30 days3.003.003.00
31 days to 45 days3.003.003.00
46 days to 90 days4.504.504.50
91 days to 179 days4.504.504.50
180 days to 210 days5.506.006.15
211 days to 269 days5.506.006.15
270 days to less than 1 year5.756.256.40
1 year6.807.307.45
Above 1 year to less than 2 years6.807.307.45
2 years7.257.757.90
Above 2 years to less than 3 years6.757.257.40
3 years to less than 5 years6.507.257.40
5 years to less than 8 years6.006.756.90
8 years to 10 years6.006.756.90
FD Interest rates For less than Rs 2 crore (1 April 2024)-Source paisabazaar.com

आम नागरिको को पहले 1 साल से 2 साल के बिच में 6.80% मिलते थे, सीनियर सिटीजन को 7.30 % और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.45% हुआ करते थे और अब आम नागरिको को स्पेशल फड़ स्कीम के तहत 7.30% हो गया है और बाकि और भी।

आम नागरिक 

आम नागरिको को पहले 6.80% मिलते थे और अब 7.30% मिलेंगे, इस नए special FD scheme के तहत। 666 दिनों के लिए इन्वेस्ट करते है तब।

OLD RATE OF INTERESTNEW RATE OF INTEREST
आम नागरिक 6.80%7.30%

सुपर सीनियर सिटिज़न 

सुपर सीनियर सिटिज़न में काफी बड़ा बदलाव किया गया है सुपर सीनियर सिटिज़न का मतलब जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा होगयी है अगर 666 दिनों के लिए इन्वेस्ट करते है तब।

OLD RATE OF INTERESTNEW RATE OF INTEREST
सुपर सीनियर सिटिज़न 7.45%7.90%

सीनियर सिटिज़न 

सीनियर सिटिज़न मे भी अच्छा बदलाव किया गया है अगर आप भी 666 दिनों के लिए इन्वेस्ट करते है इस FD में।

OLD RATE OF INTERESTNEW RATE OF INTEREST
सीनियर सिटिज़न 7.30%7.80%

कैसे कर सकते है निवेस 

इस स्कीम को सभी बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच में 1 जून 2024 से लागु कर दिया गया है। आप अपने नजदीकी ब्रांच में विजिट करके अपने लिए 666 days का FD करा सकते है।

जो लगभग 1 साल 10 महीने का होगा सिर्फ जरुरत होगी की आपका खाता बैंक ऑफ़ इंडिया में होना चाहिए।

इसमें आपका आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी और बड़े आराम से आपका FD होजायेगा।

Read More: SBI New Amrit Vrishti FD Scheme For 444 Days

Loan की सुविधा 

अगर आप लोन लेना चाहते है तोह इस Bank of India Special FD Scheme के तहत आप लोन भी ले सकते है जो की यह बहुत अच्छी सुविधा है।

Read More: म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं

Leave a Comment