Nancy Tyagi Biography in Hindi: गाँव से कांस तक का सफर

नैन्सी त्यागी का एक सपना कैसे उन्हें गाँव से कांस तक का सफर करा गया जानिए इस लेख Nancy Tyagi Biography in Hindi के माध्यम से।

Nancy Tyagi जो मात्र 23 साल की है जिनका सपना था की किसी भी तरह उन्हें अपनी माँ को factory से निकलना है.जो Cannes Festival 2024 में participate करने से पूरा होगया, अपने 20 पिंक रुफ्फ़ोल्ड गाउन के साथ वाक कर उन्होंने पुरे भारत देश का नाम उचा किया।

आज जानेंगे उनके बारे में उनके संगर्ष के बारे में उनकी मेहनत और सफलता के बारे में।

नैन्सी त्यागी की परेशानी अपने माँ के प्रति, इतनी की वह जिस वजह से गाँव से कांस तक का सफर कर गई जिस सपने के बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।

आईये जानते है यैसी बेटी की कहानी Nancy Tyagi Biography in Hindi.

Nancy Tyagi Biography in Hindi

Nancy Tyagi Biography in Hindi
Source: nancy tyagi instagram

नैंसी त्यागी एक भारतीय फैशन इन्फ्लुएंसर और आत्म-निर्मित डिजाइनर हैं, जिन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपने आत्म-निर्मित गाउन के साथ अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त की।

उनका सफर एक छोटे गाँव से लेकर विश्व मंच तक का है।

Nancy Tyagi मात्र 23 वर्ष की है जिनका जन्म उत्तरप्रदेश के छोटे से गांव बड़नवा में हुआ है, जो काफी मध्यम परिवार से आती है. उन्होंने अपनी पढाई 12वी तक कर रखी है जिनका सपना था UPSC क्रैक करना और एक स्टेबल जॉब लेना, जिसके लिए वह उत्तरप्रदेस से दिल्ली आयी।

कई बार यैसा होता की उनके पिता उन्हें सपोर्ट नहीं करते जिसके कारन वर्ष उनकी माँ को अपने भाई से पैसे मांगने की जरुरत पड़ती थी।

विषयजानकारी
पूरा नामनैंसी त्यागी
जन्म स्थानबड़नवा गाँव, उत्तर प्रदेश
वर्तमान निवासदिल्ली, भारत
व्यवसायफैशन इन्फ्लुएंसर और डिज़ाइनर
प्रसिद्धि का कारणकांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में आत्म-निर्मित गाउन के साथ पदार्पण
प्रारंभिक शिक्षायूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली स्थानांतरण
प्रेरणालॉकडाउन के दौरान सिलाई की शुरुआत
मुख्य परियोजना“आउटफिट्स फ्रॉम स्क्रैच” इंस्टाग्राम वीडियो श्रृंखला
प्रमुख उपलब्धियाँनेशनल क्रिएटर अवार्ड्स के लिए नामांकन
कांस में प्रसिद्ध आउटफिटगुलाबी गाउन (1000 मीटर कपड़े और 30 दिन की मेहनत से बना)
अन्य कांस आउटफिटसाड़ी गाउन और तीसरा आउटफिट
भविष्य की योजनाएंसोनम कपूर के लिए साड़ी बनाना
प्रेरणा स्रोतपरिवार और व्यक्तिगत संघर्ष
समाज पर प्रभावछोटे शहरों और गाँवों की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत
मुख्य गुणसंघर्ष, समर्पण, और रचनात्मकता
सोशल मीडिया हैंडलइंस्टाग्राम: @nancytyagi___
प्रसिद्ध प्रशंसासोनम कपूर और अन्य सेलिब्रिटीज द्वारा प्रशंसा
लोकप्रियता की शुरुआत“आउटफिट्स फ्रॉम स्क्रैच” श्रृंखला के माध्यम से
मुख्य उपकरणमाँ की सिलाई मशीन
रेड कार्पेट इंटरव्यू भाषाहिंदी

दिल्ली तक का सफर: बेहतर अवसरों की तलाश में

Nancy Tyagi अपने पुरे परिवार सहित वह दिल्ली आ जाती है, उसी दौरान उनकी माँ को फैक्ट्री में जॉब मिल जाती है. जिसके लिए उन्हें 6000 per month मिलते है पर इतने से पैसे से पुरे घर का खर्चा चला पाना काफी दिक्कत होता था।

इसलिए Nancy ने तय किया अब वह जिम्मेदारियों को संभाले क्युकी उनके पिता भी घर का खर्चा नहीं उठाते, इसलिए उन्होंने UPSC का तयारी करने का सोचा।

किसी तरह उनकी माँ ने 1.5 लाख का बंदोबस्त किया Nancy के तैयारी करने के लिए। लेकिन उसी दौरान Lockdown लग जाता है पुरे भारत देश में और उनकी माँ की नौकरी भी चली जाती है।

सिलाई की शुरुआत

Lockdown लगने के बाद घर का खर्चा चलाना काफी दिक्कत होगया जिस वजह से खुद से Nancy Tyagi ने तय किया की अब वह खुद का कुछ शुरू करेगी और उन्होंने तय करलिया की उनकी माँ को वापस से फैक्ट्री ज्वाइन करनी की जरुरत न परे।

(उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया भी की उन्हें अपनी माँ को फैक्ट्री से हटाना था क्युकी उन्हे कई तरह के घटनाओ के बारे में सुनने को मिलते थे।)

इसलिए उन्होंने बिना किसी knowledge के सिलाई की शुरुआत शुरू करि और यहाँ से शुरू होता है गाँव से कांस तक का सफर।

सिलाई की शुरुआत
सिलाई की शुरुआत

सोशल मीडिया पर सफलता

Nancy की माँ ने उसे जो पैसे दिए थे उससे उन्होंने अपने लिए एक कैमरा ख़रीदा, लाइटिंग का सारा सामान ख़रीदा जिसके जरिये उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट अथवा youtube चैनल की शुरुवात करि।

जिसमे उनका भाई मनु उनको सभी चीजों में काफी मदद करता जैसे की Content Research किस तरीके से वीडियो शूट करना है वगेरा वगेरा जिससे उनकी सोशल मीडिया की शुरुवात होसकी।

सोशल मीडिया की शुरुवात उन्होंने Meesho के कपड़ो अथवा दिल्ली के चांदनी चौक से सस्ते दामों में कपड़ो को खरीदकर, उनको पहनकर उनका review करना शुरू करा।

जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल का सामना भी करना पड़ा, उनके पहनावे के लिए।

लेकिन समय के साथ साथ उन्होंने उस चीज़ को सुधारा, जिससे फिर आगे चल कर उन्हें सोशल मिडिया पर सरहाया भी गया।

आज उनके Youtube चैनल पर 1.69M subscriber है, और instagram पर 2.4M Followers है।

सोशल मीडिया पर सफलता
सोशल मीडिया पर सफलता

कांस फिल्म फेस्टिवल में भागीदारी

कांस फिल्म फेस्टिवल में भागीदारी की शुरुवात कुछ इस तरीके से होती है, की उन्हें जब सोशल मीडिया में सफलता मिलना शुरू हुई, तोह वह अपने खुद के डिज़ाइनर ड्रेसेस को सीना शुरू करि,अपनी माँ की सिलाई मशीन के जरिये।

फिर उसे पहनकर सोशल मीडिया पर रील बनाना शुरू किया, जिससे उन्हें कई ज्यादा रीच मिलने लगी। जिससे उनकी डिज़ाइन काफी ज्यादा पॉपुलर होने लगी जिस वजह से उन्हें कांस 2024 के सम्मेलन में बुलाया जाता है।

जिसमे वह अपने आत्म-निर्मित गुलाबी गाउन के साथ पदार्पण किया, जिसमें 1000 मीटर कपड़ा और 30 दिन लगे थे। उनके दूसरे और तीसरे आउटफिट भी बहुत प्रशंसा के पात्र बने। उनकी हिंदी में रेड कार्पेट इंटरव्यू ने भी दिल जीत लिया।

कांस फिल्म फेस्टिवल में भागीदारी
कांस फिल्म फेस्टिवल में भागीदारी

निष्कर्ष

Nancy Tyagi को प्रेरणा उनके परिवार के संघर्षो से आई। उन्होंने अपनी माँ को काम से मुक्त करने के लिए फैशन डिजाइनिंग में करियर चुना।

नैंसी त्यागी की यात्रा संघर्ष, समर्पण और सफलता की कहानी है। उनकी उपलब्धियों ने उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्ति बना दिया है। जिससे काफी कुछ सिख जा सकता है।

भविष्य की योजनाओं में सोनम कपूर के लिए साड़ी बनाना शामिल है।

Leave a Comment