बहुत जल्द लांच करने जारहा Vivo अपना नया फ़ोन Vivo X Fold 3 Pro जिसे India’s Slimmest Fold बताया जा रहा, जिसकी thickness (11.2 mm) अथवा वेट 236g है. जिसकी कीमत 1.2 लाख के बिच बताई जा रही. तोह आईये जानते है Detail में Vivo X Fold 3 Pro Price in India, Launch Date & Specifications के बारे में.
Vivo X Fold 3 Pro Specifications
Vivo X Fold 3 Pro के Specifications की बात करि जाये तोह इसके कैमरे, प्रोसेसर, स्टोरेज सभी चीज़ो में कंपनी ने खास ध्यान रखा है. इतने slim होने के साथ साथ कंपनी ने इसमें 5700 MaH की बैटरी डाली है Better performance के लिए.
सबसे नयी बात यह है की VIVO ने अपने इस नए फ़ोन में Google का अपना AI assistant जो हाल ही में लांच हुआ है Gemini.
जिसका integration वीवो ने अपने इस नए फ़ोन Vivo X Fold 3 Pro में किया है.
Specification | Details |
---|---|
Chipset | Snapdragon 8 Gen 3 |
RAM (GB) | 16 |
Storage | 512 GB, 1 TB |
Display | 8.03-inch main, 6.53-inch cover |
Front Camera | 32MP cover, 32MP main |
Primary Camera | 50MP + 50MP + 64MP |
Battery | 5700mAh |
Operating System | Android 14 |
Status | Coming Soon |
Memory Variants | 16/512 GB, 16/1 TB |
Colour Options | Black, White |
Vivo X Fold 3 Pro Camera
Vivo X Fold 3 Pro के Camera की बात करि जाये तोह इसके रियर में मिलता है 50 MP (wide) + 64 MP (periscope telephoto) + 50 MP (ultrawide) Dual-LED flash के साथ. जो 8K@30fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps तक की रिकॉर्डिंग कर सकता है.
साथ ही इसके अगर फ्रंट कैमरे की बात करे तोह यह 32 MP (wide) के साथ आता है जो 1080p@30fps तक की रिकॉर्डिंग करता है.
Vivo X Fold 3 Pro Battery
Vivo X Fold 3 Pro Battery के बारे बात करि जाये इतने slim फ़ोन होने के बावजूद इसमें 5,700 MaH की बैटरी दी गयी है जो बहुत ही पावरफुल है. जो आपको अच्छी खासी backup provide करेगी.
आप इसमें मल्टीटास्किंग जैसे काम बड़े आराम से कर पाएंगे बिना किसी रुकावट के क्युकी इसमें मिलता है 100 W Dual Cell Flash Charge.
Vivo X Fold 3 Pro Ram & Storage
Vivo X Fold 3 Pro Ram की बात करे तोह यह आता 16GB LPDDR5X के साथ जो की सबसे लेटेस्ट है, जो की फ़ोन को बहुत ही फ़ास्ट बना देता है. अगर वही अगर इसके स्टोरेज की बात करे तोह यह 512 GB से लेकर 1 TB available है.
Vivo X Fold 3 Pro Display & Processor
अगर इसके Display को देखे तोह यह 8.03-inch AMOLED inner foldable display के साथ आता है, अथवा इसके बाहरी Display की बात करे तोह यह 6.53-inch AMOLED external display के साथ उपलब्ध है. जिसमे मिलती है 120Hz की Refresh Rate.
अगर इसके प्रोसेसर को देखे तोह इसमें मिलता है Snapdragon 8 Gen 3, जोकि एक Octa-Core प्रोसेसर है.
Vivo X Fold 3 Pro Price in India
Vivo X Fold 3 Pro Price in India के बात करि जाये तोह कंपनी ने किसी भी तरह की official announcement नहीं करि लेकिन जो लिक आरही है उसके मुताबिक यह बताया जा रहा की की 116000 – 120000 के बिच रहने वाली है.
क्युकी यह फ़ोन china में पहले ही लांच होचुका है और वह जिस प्राइस पे लांच हुआ है वह CNY 9,999 है जो की roughly Rs. 1,16,000 होता है.
Read More: Top 5 Gaming Best PC Cabinets Under 4000
Vivo X Fold 3 Pro Launch Date in India
VIVO ने अपने इस नए फ़ोन Vivo X Fold 3 Pro की Launch 6 जून 2024 को करने की सोची है. जिसके बाद इनके Official वेबसाइट या Flipkart के माध्यम से खरीद पाएंगे.